अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में हुआ नगर खेल कुंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में हुआ नगर खेल कुंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में हुआ नगर खेल कुंभ

राज बहादुर वर्मा संवाददाता रिपब्लिक रेनेसां।

बाराबंकी 
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी द्वारा खेलो भारत गतिविधि के माध्यम से नगर खेल कुंभ के अंतर्गत तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जीजीआईसी मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में 20 टीमों ने प्रतिभाग़ किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता संदीप गुप्ता  द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति पंकज गुप्ता पंकी एवं रोहित सिंह की रही। इस अवसर पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य विभु पाठक, प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक आयुष वर्मा, विभाग प्रमुख डॉ पी जे पाण्डेय, विभाग संयोजक आदर्श सिंह, विभाग संगठन मंत्री आकाश शुक्ला, जिला संयोजक योगेश प्रताप सिंह, नगर मंत्री कार्तिकेय मिश्रा, अभय राम त्रिपाठी, विशाल, कामिल, निखिल, रोमित, राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पहला मैच लखपेड़ाबाग इलेवन vs bbk स्टिकर्स के बीच में हुआ। जिसमें लखपेड़ाबाग इलेवन विजय बनी। मैन ऑफ द मैच जसमीत रहे। 
दूसरा मैच अंकित इलेवन vs डेंजर जोन के बीच में हुआ।
जिसमें अंकित इलेवन विजय बनी। मैन ऑफ़ द मैच अभिराज रहे।