पनवाड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न

पनवाड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न

पनवाड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन संपन्न


एकता, संस्कार और सनातन संस्कृति के संरक्षण का दिया गया संदेश

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा 

पनवाड़ी (महोबा)।
आज मेन बाजार पनवाड़ी में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी माताएं, बहनें एवं भाई-बंधु शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार, धर्म और सनातन संस्कृति के मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में वक्ताओं के ओजस्वी विचारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जनमानस को प्रेरित किया।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता आरएसएस सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख अनुपम जी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज की शक्ति उसकी एकता, संस्कृति और संस्कारों में निहित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति जागरूक रहें तथा समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने सनातन परंपराओं की वैज्ञानिकता और सामाजिक समरसता पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में संतजन पूज्य योगी सत्यनाथ जी महाराज ने आध्यात्मिक उद्बोधन देते हुए कहा कि सनातन धर्म मानवता, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि धर्म का वास्तविक स्वरूप समाज को जोड़ना और सद्भाव बनाए रखना है। इसी क्रम में रविदास मंदिर के पुजारी पूज्य प्रेमप्रकाश जी महाराज ने भी सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे का संदेश दिया।
सम्मेलन में ब्रह्मकुमारी बहन राजेश्वरी जी ने अपने प्रेरणादायक विचारों से आत्मिक शांति, नैतिकता और सकारात्मक जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मबल और संस्कारों से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बुंदेलखंड की लोक गायिका बहन प्रतीक्षा जी एवं बहन दीक्षा जी की प्रस्तुति रही। उनकी भक्ति और देशभक्ति से ओत-प्रोत लोक गायन ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में सनातनी माताएं, बहनें और भाई-बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। सम्मेलन के माध्यम से समाज में एकता, संस्कृति संरक्षण और राष्ट्रहित के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश दिया गया।