मदरसा हाफिज़िया अनवारुल क़ुरान में राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
मदरसा हाफिज़िया अनवारुल क़ुरान में राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
सैफ मुख्तार/संवादाता रिपब्लिक रेनेसाँ
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी: ग्राम रानीकटरा स्थित मदरसा हाफिज़िया अनवारुल क़ुरान में गणतंत्र दिवस इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ नातों मनकबत पढ़कर सभी का मन मोह लिया। मदरसा प्रांगण तालियों से गूँजा मदरसे के छात्र-छात्राओं के हौसला अफजाई (उत्साहवर्धन) के लिए तरह तरह के गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मास्टर वजीउद्दीन अंसारी ने बच्चों को संविधान, देश की एकता और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मदरसा के प्रबंधक आफ़ताब अहमद, सपा नेता सलमान सिद्दीकी, प्रेंसिपल कारी सरफ़राज़ आलम, शाह आलम सिद्दीकी, मो. नसीर, सफीक कुरैशी, जावेद सिद्दीकी, सलमान मलिक, कारी रिज़वान अंसारी, शुऐब सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
admin