दलित, पिछड़ों पर अत्याचार करने वालों द्वारा UGC का विरोध किया जा रहा है: रणधीर सिंह सुमन
दलित, पिछड़ों पर अत्याचार करने वालों द्वारा UGC का विरोध किया जा रहा है: रणधीर सिंह सुमन
चौधरी उसमान/ संवादाता रिपब्लिक रेनेसाँ
बाराबंकी। केंद्र सरकार द्वारा यू.जी.सी नियम को लागू करने के फ़ैसले के बाद दलितों, कमजोर तबकों और पिछड़ों पर अत्याचार करने वालों द्वारा ही इस क़ानून का विरोध किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में इन सभी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उक्त माँग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए की है। ज्ञापन में पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा है कि यू जी सी क़ानून का विरोध उन्हीं के द्वारा किया जा रहा है जो समाज के कमजोर वर्गों सहित दलितों और पिछड़ो पर अत्याचार करते है और समाज में घृणा का वातावरण फैलाने का काम कर रहे है। देश के संविधान में प्रदत्त समानता के मौलिक अधिकार को भी छीनने का प्रयास कर रहे है। ऐसी स्थिति में इन सभी देशविरोधी तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे देश का माहौल ख़राब न हो। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से इस मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री को निर्देश दिए जाने की याचना भी की है।
admin