मीनेश क्रिकेट प्रीमियर लीग 10 मार्च से,विजेता टीम के साथ उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी नगद राशि पुरुस्कार
मीनेश क्रिकेट प्रीमियर लीग 10 मार्च से,विजेता टीम के साथ उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को भी नगद राशि पुरुस्कार
मुश्ताक अली/ ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसाँ
झांसी: नगर की सबसे बड़ी डे नाइट टेनिस लीग मीनेश प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 10 मार्च से जीआईसी मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन जारी है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए,उपविजेता को 71000 रूपए एवं तीसरे स्थान की टीम को 21000 रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी।जबकि चौथे नंबर की टीम को 15000 की इनामी राशि मिलेगी। टीम रजिस्ट्रेशन फीस 21000 रुपए रहेगी।इस बार MPL क्रिकेट लीग में सर्विस वाले खिलाड़ी सिर्फ अपने विभाग से एवम् बिना सर्विस वाले खिलाड़ी अपने एरिया, मोहल्ला,गांव, ग्राम पंचायत,वार्ड, एकेडमी से भाग ले सकते है।अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबर पर 7891602990,8318860162 संपर्क कर सकते हैं।
admin