उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के प्रकरणों के निस्तारण हेतु उच्च स्तरीय बैठक हुयी सम्पन्न
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के प्रकरणों के निस्तारण हेतु उच्च स्तरीय बैठक हुयी सम्पन्न
बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा से जुड़े विषयों पर गहन समीक्षा, समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश
रामकृष्ण मिश्रा / ब्यूरो रिपब्लिक रैऺनैसां
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री व नेता सदन विधान परिषद केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता मे बुधवार को विधान परिषद के द्वितीय व तृतीय सत्र (2025) मे उठाये गये शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रकरणो के निराकरण तथा शिक्षा विभाग के अन्य प्रकरणो के निराकरण के सम्बन्ध मे एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में गहन विचार विमर्श किया गया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि जो भी समस्याएं बताई गई हैं और जो सुझाव दिए गए हैं, उन पर नियमानुसार समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जो कार्यवाही की जाए, उससे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी सदस्यो को अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और संसाधन परिपूर्ण बनाना है और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत करना है। हर समस्या का समुचित समाधान करना है। प्रबंधन तंत्र, सेमेस्टर प्रणाली, भुगतान, विभिन्न शासनादेशों के अनुपालन, सेवा,सुरक्षा, मान्यता व पुरस्कारों आदि के संबंध में बिन्दुवार चर्चा की गई उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकरणो का गंभीरतापूर्वक परीक्षण करते हुए समयबद्ध रूप से समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी, विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल, सभापति प्रश्न एवं संदर्भ समिति व विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव, विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी,विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिह गुरु जी विधान परिषद सदस्य आकाश अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधान परिषद सदस्य हरी सिंह ढिल्लो,विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश सिंह, विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा,अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, सचिव उच्च शिक्षा अमित त्रिपाठी, विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे
admin