भारत-यूरोपीय संघ के बीच हुए व्यापार समझौते से उद्योगों और मजदूरों का नुकसान - एसआर दारापुरी
भारत-यूरोपीय संघ के बीच हुए व्यापार समझौते से उद्योगों और मजदूरों का नुकसान - एसआर दारापुरी
सुधीर श्रीवास्तव
ब्यूरो रिपब्लिक रेनैसां
लखनऊ। भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए व्यापार समझौते पर टिप्पणी करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसआर दारापुरी ने कहा है कि विदेशी मालों पर टैरिफ के घटने से यहां के उद्योगों का और उसमें कार्यरत मजदूरों का नुकसान होगा। यह सही है कि व्यापार में अमेरिका की दादागिरी से बचने के लिए यूरोप सहित अन्य देशों के साथ व्यापारिक समझौता होना चाहिए। लेकिन यह ध्यान रखना है कि इस व्यापार से जनता को अपेक्षित लाभ मिल सके।
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने आर्थिक नीति की दिशा को बदलने और अपने घरेलू बाजार का विस्तार किए जाने की आवाज उठाई। एआईपीएफ ने केंद्र सरकार से यह मांग किया है कि इस व्यापार समझौते को शुरू होने वाले बजट सत्र के समय संसद के पटल पर रखा जाए ताकि देश की जनता समझ सके कि इस व्यापार समझौते से देश के लोगों की कितनी भलाई हो रही है।
admin