एपीएल प्रीमियर लीग–2026 के तीसरे दिन इलेवन स्टार पनवाड़ी की शानदार जीत

एपीएल प्रीमियर लीग–2026 के तीसरे दिन इलेवन स्टार पनवाड़ी की शानदार जीत

एपीएल प्रीमियर लीग–2026 के तीसरे दिन इलेवन स्टार पनवाड़ी की शानदार जीत


वायरस इलेवन महोबा को हराया, इलेवन स्टार के राज बने मैन ऑफ द मैच

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा 

पनवाड़ी (महोबा)।
क्षेत्र में खेल भावना, युवाओं के उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुके एपीएल प्रीमियर लीग–2026 के तीसरे दिन का मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा। इस दिन इलेवन स्टार पनवाड़ी और वायरस इलेवन महोबा के बीच खेले गए मुकाबले में इलेवन स्टार पनवाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कुलपहाड़ वैभव अरजरिया द्वारा फीता काटकर एवं गेंद फेंककर किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी श्री अजय रावत (प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, अलीपुरा) ने निभाई, जबकि समापनकर्ता के रूप में इं. श्रीप्रकाश वर्मा (अनुरागी) जी, प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति रही। टूर्नामेंट अध्यक्ष हरी सिंह राजपूत (पत्रकार) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।
मैच से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया। 12-12 ओवर के इस मुकाबले में इलेवन स्टार पनवाड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वायरस इलेवन महोबा की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार इलेवन स्टार पनवाड़ी ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की।
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इलेवन स्टार पनवाड़ी के खिलाड़ी राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान कमेंट्री सुनील नायक ने की, जबकि अंपायरिंग की जिम्मेदारी साबुकाजी ने निभाई।
आयोजन के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एपीएल प्रीमियर लीग–2026 न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को भी नई दिशा दे रहा है।