एपीएल प्रीमियर लीग–2026: रोमांचक मुकाबले में ब्रदर्स इलेवन पनवाड़ी की शानदार जीत
एपीएल प्रीमियर लीग–2026: रोमांचक मुकाबले में ब्रदर्स इलेवन पनवाड़ी की शानदार जीत
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो — हरी सिंह वर्मा
पनवाड़ी (महोबा)।
क्षेत्र में खेल भावना, युवाओं के उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी एपीएल प्रीमियर लीग–2026 के पांचवें दिन का मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक और यादगार रहा। टूर्नामेंट के पांचवें दिन ब्रदर्स इलेवन पनवाड़ी और जमाला के बीच खेले गए मुकाबले ने अंत तक रोमांच बनाए रखा।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुष्यंत सोनी व लल्लू सोनी द्वारा फीता काटकर एवं प्रतीकात्मक गेंद फेंककर किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी श्री अजय रावत (प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, अलीपुरा) ने संभाली, जबकि समापनकर्ता के रूप में इं. श्रीप्रकाश वर्मा (अनुरागी), प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति रही। टूर्नामेंट अध्यक्ष हरी सिंह राजपूत (पत्रकार) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खेलों के महत्व और युवाओं में खेल भावना विकसित करने पर प्रकाश डाला।
मैच से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया गया। 15-15 ओवर के इस मुकाबले में जमाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जमाला की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए 135 रन बनाए और ब्रदर्स इलेवन पनवाड़ी के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स इलेवन पनवाड़ी की टीम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंच गया, जहां दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं। अंततः 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर ब्रदर्स इलेवन पनवाड़ी ने मैच अपने नाम कर लिया और रोमांचक जीत दर्ज की। टीम ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरे मुकाबले के दौरान सुनील नायक ने प्रभावशाली कमेंट्री से दर्शकों का उत्साह बढ़ाया, जबकि अंपायरिंग की जिम्मेदारी साबुकाजी ने निष्पक्षता के साथ निभाई।
आयोजन के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एपीएल प्रीमियर लीग–2026 न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।
admin