निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर बैठक संपन्न

निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर बैठक संपन्न

निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को लेकर बैठक संपन्न


आयुक्त ने राजनीतिक दलों से संवाद कर दिए आवश्यक निर्देश

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा 

महोबा।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार, महोबा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की।
बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने की। इस अवसर पर रोल प्रेक्षक/आयुक्त, चित्रकूटधाम मंडल, बांदा अजीत कुमार उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त महोदय एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया, वहीं आयुक्त महोदय ने उपस्थित प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद महोबा में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र—230 महोबा एवं 231 चरखारी स्थित हैं। 230-महोबा में 17 तथा 231-चरखारी में 15 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यरत हैं। इसके साथ ही 230-महोबा में 369 बीएलओ एवं 37 सुपरवाइजर, जबकि 231-चरखारी में 443 बीएलओ एवं 44 सुपरवाइजर नियुक्त हैं।
आयुक्त महोदय द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नो-मैपिंग तथा ASDD (अनुपस्थित/शिफ्टेड/डुप्लीकेट/मृतक) मतदाताओं की स्थिति की जानकारी ली गई। बताया गया कि 230-महोबा में नो-मैपिंग मतदाता 19,434 (5.91%) तथा ASDD मतदाता 45,495 (13.83%) हैं। वहीं 231-चरखारी में नो-मैपिंग मतदाता 15,374 (4.29%) एवं ASDD मतदाता 39,857 (11.13%) हैं।
आयुक्त ने निर्देश दिए कि मतदेय स्थलों के विभाजन के बाद बढ़े हुए बूथों पर बीएलओ को फार्म-6 भरने का कम से कम दो बार व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फार्म में नाम की स्पेलिंग या मकान नंबर जैसी त्रुटियों के कारण फार्म निरस्त न किए जाएं, बल्कि दूरभाष के माध्यम से त्रुटियों का सुधार कराया जाए।
प्रचार-प्रसार के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधानों, कोटेदारों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तथा स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रश्न व सुझाव रखे गए। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव द्वारा बाहर रह रहे मजदूर मतदाताओं की सुनवाई को लेकर प्रश्न उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाता स्वयं उपस्थित न हो पाने की स्थिति में परिवार के सदस्य के माध्यम से दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है।
आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि 31 जनवरी 2026 को विशेष अभियान दिवस पर सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त फार्मों को तत्काल डिजिटाइज कराया जाएगा। साथ ही ईपी रेशियो एवं जेंडर रेशियो में सुधार के निर्देश दिए गए।
अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गजल भारद्वाज ने आयुक्त महोदय एवं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन