अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया सर्किल कुलपहाड़ के थानों का अर्दली रूम
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया सर्किल कुलपहाड़ के थानों का अर्दली रूम
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने किया सर्किल कुलपहाड़ के थानों का अर्दली रूम
लंबित विवेचनाओं के शीघ्र, निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पैदल गश्त
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा महोबा
महोबा।
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ रविकांत गोंड की उपस्थिति में सर्किल कुलपहाड़ के समस्त थानों का अर्दली रूम आयोजित किया गया। अर्दली रूम में प्रभारी निरीक्षक थाना कुलपहाड़ विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी बीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ विनोद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (थाना अजनर) सहित सर्किल के समस्त विवेचक उपस्थित रहे।
अर्दली रूम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई। प्रत्येक प्रकरण की प्रगति का विस्तारपूर्वक अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष एवं विधिसम्मत निस्तारण के लिए स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने विवेचकों को निर्देशित किया कि विवेचना के दौरान पारदर्शिता, साक्ष्य संकलन की गुणवत्ता, पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा एवं विधिक प्रक्रियाओं का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक प्रकरण में उत्तरदायित्व, संवेदनशीलता एवं प्रोफेशनल अप्रोच अपनाने पर विशेष बल दिया गया।
अर्दली रूम के उपरांत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल कुलपहाड़ क्षेत्र में प्रभावी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद कर कानून-व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली तथा जनसुरक्षा से संबंधित समस्याओं को सुना।
उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नियमित पैदल गश्त, सघन रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो और आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हो सके।
admin