उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का महोबा में भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का महोबा में भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का महोबा में भव्य आयोजन


राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ‘गुरु’ की गरिमामयी उपस्थिति में कजली मेला मंच, कीरत सागर पर सजा उत्सव

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा 

महोबा।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस–2026 कार्यक्रम का भव्य आयोजन कजली मेला मंच, कीरत सागर महोबा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समृद्धि विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार राकेश कुमार राठौर ‘गुरु’ रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टॉल एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर किया गया। इन स्टॉलों के माध्यम से आमजन को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर लखनऊ के प्रेरणा स्थल से उत्तर प्रदेश दिवस के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। उपस्थित जनसमूह ने मा. गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को ध्यानपूर्वक देखा और सुना।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, प्रगतिशील किसानों एवं लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ‘गुरु’ ने प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश परंपरा, संस्कृति एवं विरासत की पावन भूमि है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया है। पहले व्यापारी प्रदेश छोड़कर चले जाते थे, आज निवेशकों को आमंत्रित कर उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। उद्योग और व्यापार बढ़ेगा तो युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीबों की जमीनों पर कब्जे होते थे, लेकिन आज योगी सरकार में माफियाओं की हिम्मत नहीं है। उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने विधान परिषद सदस्य  जितेन्द्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा एवं जिलाधिकारी  गजल भारद्वाज की उपस्थिति में कीरत सागर तट पर ओपन लाइब्रेरी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने कहा कि इस ओपन लाइब्रेरी से जनपद के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता मिलेगी तथा भविष्य में और भी ऐसी लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, श्रम विभाग, खाद एवं रसद विभाग, नगर निकाय, उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, केनरा बैंक सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी  गजल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  बलराम कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।