77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सरकारी व अर्धसरकारी भवनों में शान से फहरा तिरंगा


ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंजना श्री प्रकाश वर्मा ने फहराया तिरंगा 

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा महोबा 

पनवाड़ी (महोबा)।
समूचे विकासखंड पनवाड़ी में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बा पनवाड़ी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया गया। राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के बीच आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में देशप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
मुख्य बाजार पनवाड़ी में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में कस्बा प्रधान संजय द्विवेदी ने आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कस्बावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लगभग दस वर्षों के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य किसी से छिपे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों और जातियों के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हर वर्ग के लाभार्थी योजनाओं से जुड़े हैं, जो उनके कार्यों की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
प्रधान संजय द्विवेदी ने बताया कि जो पात्र लोग अभी तक आवास योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी लाभ दिलाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2026 तक कोई भी गरीब आवास से वंचित नहीं रहेगा और हर जरूरतमंद के सिर पर पक्की छत होगी, जो प्रधानमंत्री के “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करेगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश अनुरागी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आपसी भाईचारा, सौहार्द और सामाजिक एकता बनाए रखने की अपील की। इसी क्रम में प्रधान द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए कन्याओं के जमा फार्मों के अंतर्गत पात्र कन्याओं को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि उनकी माताओं को दिए जाने की जानकारी दी गई।
वहीं ब्लॉक कार्यालय पनवाड़ी में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पी.डी. विपिन कुमार सहित ब्लॉक कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में प्रबंध समिति अध्यक्ष राजन तिवारी ने ध्वज फहराया। प्रधानाचार्य मोतीलाल अहिरवार एवं शिक्षकगणों की मौजूदगी में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा।
थाना पनवाड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने थाना प्रांगण में तिरंगा फहराया, जहां समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में अधीक्षक आर.जी. संखवार द्वारा ध्वज फहराया गया।
इसके अतिरिक्त शिर्डी साईं बाबा स्कूल निस्वारा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।