शैक्षणिक संस्थानो की राष्ट्र निर्माण मे अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका - केशव प्रसाद मौर्य
शैक्षणिक संस्थानो की राष्ट्र निर्माण मे अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका - केशव प्रसाद मौर्य
रामकृष्ण मिश्रा / ब्यूरो रिपब्लिक रैऺनैसां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि सरकार शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि क्षेत्र में निरंतर प्रभावी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। उन्होंने शिक्षाविदों के प्रति आदरभाव प्रदर्शित करते हुये अपील की कि वे नीति निर्माण, शोध और सामाजिक जागरूकता में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं, जिससे भारत आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र के रूप में उभर कर विकसित भारत बनेगा। केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानन्द सरस्वती सेवा न्यास एवं महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में हरिऔध कला भवन, आजमगढ़ में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर केन्द्रित नीतियाँ ही देश को पूर्ण रोजगार युक्त और विकसित भारत की ओर ले जा सकती हैं और इस दिशा मे सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका युवाओं को रोजगारोन्मुख, नवाचारयुक्त एवं राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करने का केंद्र बनना होगा और शिक्षण संस्थान इस ओर तेजी से उन्मुख भी है, इस दिशा मे सार्थक कदम उठाये जा रहे है। इन उद्देश्य की पूर्ति की दिशा मे यह संगोष्ठी महत्वपूर्ण है और इसके सकारात्मक परिणाम निखर कर आयेगे।उन्होंने कहा कि गरीबों के सशक्तिकरण से सामाजिक समानता सुनिश्चित होती है।युवाओं को कौशल और अवसर मिलने से देश की ऊर्जा सही दिशा में लगती है।अन्नदाता किसान की समृद्धि से राष्ट्र की आर्थिक नींव मजबूत होती है और नारी शक्ति के उत्थान से समूचे समाज का विकास होता है। इस अवसर पर राजगुरु मठ वाराणसी के मठाधीश परम श्रद्धेय स्वामी अनंतानंद सरस्वती , स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पद्मश्री से सम्मानित डॉ. सुनील डबास, महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
admin