पनवाड़ी थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा बालू का अवैध खनन
पनवाड़ी थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा बालू का अवैध खनन
आखिर किस के शह पर यह चल रहे बालू से भरे ट्रैक्टर
लगाये जा रहे हैं सवालिया निशान/ खनिज विभाग या पुलिस-: ...ग्रामीणों का आरोप
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा
पनवाड़ी थाना के अंतर्गत विरमा नदी का सीना चीरकर बालू माफिया कर रहे खनन दर्जनों घाटों से रात्रि के अंधेरे में किया जा रहा खनन विरमा नदी के नौगांव फदना गहलोत किल्होवा घाट छतेसर इटौरा घाट महुआ घाट, नगारा घाट चौकी अंतर्गत रात्रि में अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर बालू माफिया के द्वारा चलाए जा रहे हैं आदि से बालू माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से शाम ढलते ही फर्राटे भरते कभी भी देखे जा सकते हैं, जिससे खनिज विभाग राजस्व को लाखों रुपए की राजस्व चोरी हो रही है। और विरमा नदी का इन बालू माफिया द्वारा स्वरूप बिगाड़ने में आमादा है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इन बालू माफियाओं पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है, जिससे इनके हौसले बुलंद बने हुए हैं। इतनी खबरें प्रकाशित होने के बाद बावजूद भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ,जिससे खनिज विभाग के राजस्व को लाखों रुपए की क्षति हो रही है और विरमा नदी की इन बालू माफियाओं द्वारा जलधारा को बिगाड़ने पर आमादा है जिससे जागरूक लोग सवाल उठा रहे हैं। यह बालू का खनन आखिर खनिज विभाग या इलाकाई पुलिस लोगों की सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है, जिससे शाम ढलते ही बालू माफियाओं के ट्रैक्टरों की ट्रालियों में भरकर रात्रि भर कस्बे की गलियों में फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं। इस कारोबार से बालू माफिया लाखों रुपए कमा रहे हैं। और शासन को राजस्व की क्षति हो रही है ग्रामीणों ने खनिज विभाग का इस ओर ध्यान आकर्षित कराए जाने की मांग की है। जिससे इन पर कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
admin