अनगिनत बलिदानों के बाद मिली इस आजादी को हर कीमत पर बचाए रखना सबकी जिम्मेदारी है: गोप 

अनगिनत बलिदानों के बाद मिली इस आजादी को हर कीमत पर बचाए रखना सबकी जिम्मेदारी है: गोप 

Aug 17, 2024 - 08:08
 0  28
अनगिनत बलिदानों के बाद मिली इस आजादी को हर कीमत पर बचाए रखना सबकी जिम्मेदारी है: गोप 

बाराबंकी: हम सब आज आजादी की जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं इसके लिए हमारे पूर्वजों महापुरुषों ने एकजुटता से संघर्ष करते हुए लाखों कुर्बानी देने के बाद प्राप्त की थी अनगिनत बलिदानों के बाद मिली इस आजादी को हर कीमत पर बचाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की उपस्थिति में ध्वजारोहण करने के उपरांत पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। राष्ट्रीय सचिव ने आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले वीरों की कुर्बानियों पर चर्चा करते हुए कहा आज का दिन देश पर मर मिट जाने वालों की कुर्बानियों को याद करने और खुशियां मनाने के साथ एकता भाईचारे बंधुत्व को बचाए रखने का भी दिन है क्योंकि आजादी की लड़ाई में सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोगों ने बढ़ चढ कर हिस्सा लेते हुए अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें यह आजादी दिलाई थी उनकी कुर्बानियों ना भुलाते हुए हमें अपने देश को मजबूत करने के साथ-साथ एकता बंधुत्व भाईचारे को भी मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास हर वक्त करते रहना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। झंडारोहण समारोह में जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा नरेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री हिमांशु यादव,जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान,जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति, राजेश वर्मा, जसवंत यादव, सुरेश चंद्र गौतम,यसवंत सिंह यादव, दानिश सिद्दीकी, राजकुमार वर्मा, निजामुद्दीन,आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फहद खान/ संवादाता रिपब्लिक रेनेसा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow