समाज कार्य सप्ताह के पोस्टर का हुआ विमोचन
समाज कार्य सप्ताह के पोस्टर का हुआ विमोचन

मुश्ताक अली/ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रैनेसा
झाँसी!समाज कार्य व्यवसाय के देश के एकमात्र संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया ( नापस्वी) के आव्हान पर पूरे देश के समाज कार्य शिक्षण संस्थानों में आयोजित हो रहे पंचम समाज कार्य सप्ताह को मनाये जाने के क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग द्वारा दिनाँक 15-21 अगस्त तक आयोजित समाज कार्य सप्ताह के पोस्टर का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो पांडेय जी द्वारा समाज कार्य सप्ताह के आयोजन की सफलता की शुभकामनाएँ देते हुए ब्रोशर का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ यतीन्द्र मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में “विद्यालय समाज कार्य : संभावनाएँ एवं चुनौतियाँ“ विषयक संगोष्ठी, स्लोगन लेखन, पोस्टर/ पेंटिंग प्रतियोगिता, शॉर्ट मूवी बनाओ प्रतियोगिता, समाज कार्य क्विज, स्किट/नाट्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समाज कार्य के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली जायेगी।
आयोजन सचिव डॉ मुहम्मद नईम ने बताया कि सप्ताहपर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों में समाज कार्य शिक्षण, प्रैक्टिशनर एवं कॉर्पोरेट से जुड़े विषय विशेषज्ञ भी अपने- अपने व्याख्यानों के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर डॉ यतीन्द्र मिश्रा, डॉ मुहम्मद नईम, डॉ नेहा मिश्रा, डॉ अनूप कुमार, श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी, अनिल बोहरे, अतुल खरे, रत्नेश लिटौरिया, इक़बाल ख़ान आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






