शिक्षकों की लापरवाही के कारण कक्षा दो का छात्र

शिक्षकों की लापरवाही के कारण कक्षा दो का छात्र

Aug 1, 2024 - 10:53
 0  149
शिक्षकों की लापरवाही के कारण कक्षा दो का छात्र
republic renaissance

शिक्षकों की लापरवाही के कारण कक्षा दो का छात्र अरहान घंटों बंद रहा स्कूल के अंदर

देर से आना जल्दी जाना ऐ साहेब यह ठीक नहीं


रिज़वान अहमद /संवादाता रिपब्लिक रेनेसा

मसौली: देर से आना जल्दी जाना की हड़बड़ाहट में लापरवाह शिक्षकों की उदासीनता इस कदर हावी है की स्कूल बंद करने के दौरान बगैर स्कूल का मुआयना किये ताला बंद कर चले जाते है इसी लापरवाही का नतीजा रहा कि एक कक्षा दो का छात्र घंटो स्कूल मे बंद रहा। मामला वायरल होने पर स्कूल पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोलकर बच्चे को बाहर निकाला। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा का  मामला प्रकाश में आया है स्कूल में छुट्टी होने के बाद कक्षा 2 के छात्र को विद्यालय में बंद करके अध्यापक चले गए।काफी देर बाद बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी जानकारी उनके परिजनों व शिक्षकों को दी गई। करीब 3 घंटे बाद सूचना पाकर पहुंची शिक्षामित्र ने ताला खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय में अलीमुद्दीन का 7 वर्षीय पुत्र अरहान  कक्षा 2 का छात्र है।सुबह पढ़ने के लिए स्कूल गया था। माह का अंतिम दिवस होने के चलते करीब 02 बजे विद्यालय में छुट्टी हो गयी। अरहान को विद्यालय के कमरे में बंद करके सभी शिक्षक स्कूल बंद करके घर चले गए। करीब 3 घंटे बाद छात्र के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और इसकी जानकारी हैरान परेशान बच्चों के परिजनों को देकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पाकर पहुंची शिक्षामित्र ने विद्यालय का ताला खोलकर बच्चों को बाहर निकाला, इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी देव कुमार पांडये ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच के निर्देश दिए गए है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow