झॉसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर “विभाजन विभीषिका
झॉसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर “विभाजन विभीषिका

झॉसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर “विभाजन विभीषिका“ स्मृति दिवस का आयोजन
मुश्ताक अली/ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रैनेसा
झाँसी! मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, खजुराहो, ललितपुर, उरई तथा बांदा स्टेशनों पर “विभाजन विभीषिका” स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त सभी स्टेशनों पर विभाजन से सम्बंधित चित्रों की प्रदर्शनी के माध्यम से 14 अगस्त 1947 के ह्रदय विदारक विभाजन के क्षणों को दर्शाया गया |
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | श्री दीपक कुमार सिन्हा ने झाँसी क्षेत्र से विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए स्वतंत्रता सैनानी व उनके परिवारजनों के साथ प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया | इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा “विभाजन विभीषिका“ प्रदर्शनी का अवलोकन किया | प्रदर्शनी में विभाजन के समय रेलगाड़ियों द्वारा लोगों के पलायन को दर्शाया गया | प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गयीं कठिनाइयों को स्मरण कराया गया | उक्त प्रदर्शनी के माध्यम से 14 अगस्त के दिन अखंड भारत के हुए दो टुकड़े, लाखों लोग विस्थापित हुए तथा बड़े पैमाने पर दंगे भड़कने के कारण कई लोगों की जान चली गई थी, भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं था , जुड़े यथासंभव प्रकरणों का प्रदर्शन किया गया | प्रदर्शनी के अवलोकन उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके परिजनों का शाल उड़ाकर, श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया | दीपक कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में बताया कि “देश की आजादी के ठीक एक दिन पहले हमारे देश को विभाजित कर दिया गया, विभाजन की आग इतनी भड़की की जगह जगह पर दंगे शुरू हो गए जिसमें लोगों ने अपनी जान गवा दीं। उन शहीदों की याद में और विभाजन से होने वाली पीड़ा को याद करने के साथ-साथ इनसे सबक लेने की बात कही | इस दौरान स्टेशन उपस्थित रेलयात्रियों एवं रानी लक्ष्मी बाई जूनिएर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा चित्र प्रदर्शनी को देखा और सराहा गया |
कार्यक्रम में देश भक्ति गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तत्कालीन पीड़ादायक स्थिति से उपस्थित जनों को अवगत कराने का प्रयास किया गया।
इस दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों व उनके परिजनों के रूप में उपस्थित श्रीमती लक्ष्मीबाई राय जी, गिरजा शंकर राय जी, रामप्रकाश अग्रवाल जी, आदित्य नारायण दुबे जी, अरूण कुमार हिंगवासिया जी, राम प्रकाश पाठक जी , निरंजन धुलेकर जी, श्री प्रताप सिंह बुंदेला जी, लक्ष्मीकान्त वर्मा जी, अवदेश रिछारिया, लक्ष्मण नायक जी, तथा मुकेश सक्सेना जी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) आर मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्र, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर, सहायक कार्मिक अधिकारी लवी एब्राहम और जन सम्पर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह सहित सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, यात्रिगण उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का सञ्चालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
What's Your Reaction?






