जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी ने गंगा पुरवा का किया औचक निरीक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी ने गंगा पुरवा का किया औचक निरीक्षण

Aug 17, 2024 - 08:15
 0  36
जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी ने गंगा पुरवा का किया औचक निरीक्षण

सय्यद खालिद महमूद/ ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसा 

(बहराइच)जिला अधिकारी बहराइच के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्विवेदी महसी ब्लाक के गांव गंगा पुरवा का औचक निरीक्षण किया।,जहां आज कई दिनों से नर भक्षी भेड़िया बच्चों सहित दर्जनों ग्रामीणों पर हमला कर चुका है के बारे में गांव पहुचकर पूर्व प्रधान राम ललन बाजपेयी समेत कई ग्रामीणों से विस्तृत संवाद स्थापित कर गांव के ग्रामीणों को एक टीम बनाकर जागते रहने का निर्देश दिया।तथा ग्रामीणों को यह भी अवगत कराया कि विद्युत विभाग से भी समन्यवय स्थापित कर रात में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए जा चुके है,हम सब जो भी सहयोग हो सकता है करने के लिए तैयार है परन्तु सभी ग्रामीणों सचेत रहने की सख्त जरूरत है और रात में सोते समय अपने घरों में चारपाई,तख्त इत्यादि के पास टार्च,लालटेन,सी एफ एल ,लाठी,डंडा, गोले के पटाखे इत्यादि अन्य बचाव सामग्री के साथ होशियारी के साथ रात व्यतीत करें।बहुत ही जल्द प्रसासन के सहयोग से  भेड़िये के आतंक से मुक्ति दिलाई जाएगी।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत महसी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार पाण्डेय, सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।*

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow