स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयों में किया गया झण्डा रोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयों में किया गया झण्डा रोहण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयों में किया गया झण्डा रोहण
रिज़वान अहमद/ संवादाता रिपब्लिक रेनेसा
मसौली /बाराबंकी: 78 वां स्वतन्त्रता दिवस क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों पर झण्डा रोहण किया गया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे की धूम रही। विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख राईस आलम एव खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने झंडारोहण किया तथा क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम, अरुण कुमार ब्यास, एडीओ पँचायत , जानकीराम, मदन गोपाल कनौजिया, एडीओ सहकारिता खुशबू राय। ग्राम पंचायत बड़ागाँव के पंचायत भवन, अमृत सरोवर, अम्बेडकर पार्क एव शैक्षिक संस्थानों पर ग्राम प्रधान नूरफातिमा ने झंडारोहण किया।मसौली थाना मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह थाना सफदरगंज में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने झण्डारोहण किया। सीएचसी बड़ागाँव पर प्रभारी अधीक्षक डॉ0 संजीव कुमार, यूनिवर्सल एकाडमी पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी , बीईओ कार्यालय पर बीईओ फिजा मिर्जा, सार्वजनिक शिक्षण संस्थान पर प्रबन्धक राममिलन वर्मा, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पर चेयरमैन पीपी सिंह ने झण्डा फहराया। हाईवे पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर प्रबन्धक् सचिन कुमार चौहान, शहाबपुर पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि हाजी अनीस अफजा़ल अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में मदरसा अरबिया इस्लामिया शहाबुलउलूम में छात्रों ने तिरंगा रेली निकालकर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के गान के साथ गांव का भ्रमण किया,कम्पोजिट विद्यालय करपिया में ग्राम प्रधान विनोद वर्मा एव राज्य सन्दर्भ समूह के सदस्य प्रधनाध्यापक अवधेश कुमार पाण्डेय ने झन्डा रोहण किया। इसके अतिरिक्त समस्त शैक्षिक संस्थानों, ग्राम पंचायत कार्यालयों पर ग्राम प्रधानों द्वारा झण्डा रोहण किया गया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर क्षेत्र में निकली तिरंगा रैली एव हर घर तिरंगा को लेकर लोग देश भक्ति में डूबे नजर आये।
What's Your Reaction?






