बुंदेलखंड राज्य के लिए बहनों ने मोदी योगी को भेजी राखियां
बुंदेलखंड राज्य के लिए बहनों ने मोदी योगी को भेजी राखियां

बुंदेलखंड राज्य के लिए बहनों ने मोदी योगी को भेजी राखियां
बुंदेली बहनों ने कहा राखी के बंधन को निभाना, जल्दी हमारा बुंदेलखंड राज्य बनाना
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां
संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा
महोबा। बुंदेली समाज की अगुवाई पर आज बुंदेली बहनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखियां भेजी एवं उनसे तोहफे में जल्दी से जल्दी बुंदेलखंड राज्य देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है और बुंदेलखंड के साथ हमेशा भेदभाव हुआ है। अलग राज्य बने बगैर यहां का समुचित विकास संभव नहीं।
ढलैतनपुरा मुहल्ले की करीब एक दर्जन महिलाओं ने आज एक साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बुंदेलखंड अलग राज्य के लिए पत्र लिखा एवं उसी के साथ राखी बांधकर उनको भेजी। प्रेमलता ने कहा कि मोदी और योगी बहुत काम कर रहे हैं लेकिन उनका काम हम बुंदेलों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा से अधिक नहीं है। आरती देवी ने मोदीजी मार्मिक अपील करते हुए लिखा कि आप राखी के बंधन को निभाना और जल्दी से बुंदेलखंड राज्य बनाना। खुश्बू पाटकर ने लिखा कि मोदीजी, पहले यहां मेडिकल कालेज खुलने की उम्मीद जगी थी लेकिन अब वह धूमिल हो गई है। यहां का जिला अस्पताल सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सुनिधि देवी ने लिखा कि बुंदेलखंड से पलायन और पिछड़ापन तभी दूर होगा जब बुंदेलखंड अलग राज्य होगा। पिछले वर्ष भी हमने रक्षाबंधन पर मोदी योगी को राखियां भेजी थीं। इसी प्रकार नंदनी, शंकुतला देवी, उमादेवी, रामदेवी, किरन, अनीता, राधिका, पूर्वी, वंशिका, भक्ति व विधि आदि ने भी अपने हाथ से बनाकर 51 राखियां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर वे पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन पर मोदी व योगी को राखियां भिजवा रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री को 38 बार खून से खत लिख चुके हैं।
What's Your Reaction?






