अनुराग ठाकुर का बयान देश के करोड़ों दलितों

अनुराग ठाकुर का बयान देश के करोड़ों दलितों

Aug 1, 2024 - 11:05
 0  163
अनुराग ठाकुर का बयान  देश के करोड़ों दलितों
republic renaissance

अनुराग ठाकुर का बयान  देश के करोड़ों दलितों, पिछड़ों, गरीब, आदिवासियों का अपमान है- पी एल पुनिया

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर माफी मांगे

दैनिक रिपब्लिक रेनेसा 
सैफ मुख्तार संवाददाता

बाराबंकी : कशमीर से कन्याकुमारी तक गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों की आवाज बुलन्द करने वाले जननायक राहुलगांधी अकेले राजनेता हैं। उनका अपमान देश के करोड़ों करोड़ों दलितों, पिछड़ों गरीब, आदिवासियों का अपमान है । भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को मालूम होना चाहिए कि जननायक राहुलगांधी प्रतिपक्ष के नेता हैं और देश के हर जरूरतमंद की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाना उनका नैतिक दायित्व है। जातिगत जनगणना समय की जरूरत है जिसे हर हाल में सरकार को करवाना होगा लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अपना 400 के पार का सपना टूटने से भाजपा नेताओं का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है । राहुल भी बड़े दिल के मालिक हैं उनका स्पष्ट मानना है कि, जब कोई देश के दलित आदिवासी और पिछड़ों की आवाज उठाता है। तो उसे गाली खानी पड़ती है उन्हें भाजपा के सांसद से कोेई शिकायत नहीं है उनकी लड़ाई बदस्तूर जारी रहेगी। लेकिन हम सभी कांग्रेसजन भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की असंसदीय भाषा की घोर निंदा करते हुये उनसे सामूहिक रूप से प्रतिपक्ष के नेता जननायक राहुलगांधी जी से मॉफी मांगे जाने की जोरदार मांग करते हैं।
उक्त बातें पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा बजट पर चर्चा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता जननायक राहुलगांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पण़ी पर उत्तेजित कांग्रेसजनों द्वारा सांसद से माफी मांगे जाने की मांग करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow