हरदोई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तिरंगा वाहन रैली का हुआ भव्य आयोजन
हरदोई में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तिरंगा वाहन रैली का हुआ भव्य आयोजन

हरदोई में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने किया। रैली का शुभारंभ जीआईसी ग्राउंड से हुआ, जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। दोनों अधिकारियों ने खुली जीप में बैठकर शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली का नेतृत्व किया।
रैली जीआईसी ग्राउंड से शुरू होकर निरीक्षण भवन तिराहा, जिन्दपीर चौराहा, रेलवेगंज, दुलीचंद चौराहा, बेलाताली, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, सोल्जर बोर्ड चौराहा, नुमाइश चौराहा, स्वर्ण जयंती चौराहा, शहीद उद्यान, अम्बेडकर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट के पास समाप्त हुई। इस दौरान रैली नगर के अधिकांश हिस्सों से होकर गुजरी, जिससे पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बन गया।
इस रैली में बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक, और मिशन नारी शक्ति से जुड़े पुलिसकर्मी शामिल हुए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस मौके पर जिले के निवासियों से अपील की कि वे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
दैनिक रिपब्लिक रैनेसां
विषेश संवाददाता अजय सिंह।
लखनऊ
What's Your Reaction?






