शिवसैनिको ने इंडिया गठबंधन से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया

शिवसैनिको ने इंडिया गठबंधन से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया

Jul 7, 2024 - 12:01
 0  57
शिवसैनिको ने इंडिया गठबंधन से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया
Republic Renaissance News

सय्यद खालिद महमूद/ ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसा

बाराबंकी: शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिको ने आज जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के अगुवाई में ओबरी स्थित सांसद आवास पहुंच कर इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और मिठाई भेंट की भवानी सेना जिला प्रमुख श्रीमती मीरा श्रीवास्तव व प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव ने सांसद को गुलदस्ते भेंट कर सत्कार किया। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने कहाकि गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद श्री पुनिया सांसद होने के साथ साथ शिवसेना परिवार के अभिभावक की भूमिका में रहेंगे और शिवसैनिको के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा ने,पुनिया को शिवपुराण भेंट कर शुभेच्छा दी इस मौके पर जिला उप प्रमुख दीपू वाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला मीडिया प्रभारी कौशल कुमार शुक्ला,युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक, संत सेना जिला प्रमुख बाबा राम शंकर,प्रेमा रस्तोगी,कुर्सी विधान सभा प्रमुख कमलेश राजपूत,सरवन गौतम, अशोक कुमार,रवि गौतम,शहाबुद्दीन,राम सिंह,नीरज कुमार चौहान आदि ने भी सांसद का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow