पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण कराना ही मेरी प्राथमिकता : आलोक कुमार त्रिपाठी
पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण कराना ही मेरी प्राथमिकता : आलोक कुमार त्रिपाठी

उ. प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी का वकीलों एवं पत्रकारों ने किया सम्मान
धर्मेंद्र कुमार/ रिपब्लिक रेनेसां संवाददाता
लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी की उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के 2024-25 के चुनाव में दूसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर शानदार जीत होने पर आज मोहनलालगंज में मऊ मिनी स्टेडियम के पास स्थित मऊ स्टेट कोठी में पत्रकारों व वकीलों की ओर से शाल ओढ़ाकर व बुके एवं प्रतीक चिन्ह (तस्वीर) देकर उनका सम्मान किया गया।
एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने अपने सम्मान समारोह में कहा कि पत्रकारों ने दूसरी बार बड़े बहुमत से कोषाध्यक्ष पद पर विजय दिलाकर एक बार फिर से जो विश्वास दिखाया है उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा और यह सम्मान कहीं न कहीं जिम्मेदारी का अहसास कराता रहेगा। उन्होने कहा कि पत्रकारों की जो भी प्रमुख समस्या है उसके निस्तारण के लिए सरकार में बैठे जिम्मेदार अफसरों से लगातार उस विषय पर वार्ता कर उसका निराकरण कराना ही मेरी प्राथमिकता होगी। पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत कैसे हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।
इससे पहले एलजेए सदस्य पत्रकार अनुराग तिवारी, एडवोकेट/साइबर एक्सपर्ट मोहित बजाज, एडवोकेट वंशज शुक्ला, एडवोकेट विनय यादव, अभिनव श्रीवास्तव, रवि सिंह, प्रफुल्ल उपाध्याय, नवीन यादव एवं पत्रकार अवनीश पांडेय, योगेन्द्र तिवारी तथा डॉ सचिन पटेल, रवि सिंह, दीपू सिंह, राजवीर सिंह एवं समाजसेवी शिव कुमार तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर आलोक त्रिपाठी का स्वागत किया। इस अवसर पर एलजेए महामंत्री विजय आनंद वर्मा एवं सदस्य निहाल अहमद मौजूद थे।
What's Your Reaction?






