पूर्व मेजर जनरल ने छात्रों को बताए कामयाबी के नुस्खे

पूर्व मेजर जनरल ने छात्रों को बताए कामयाबी के नुस्खे

Aug 17, 2024 - 07:34
 0  35
पूर्व मेजर जनरल ने छात्रों को बताए कामयाबी के नुस्खे

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा 
पनवाड़ी। कड़ी मेहनत, जुनून और लक्ष्य के प्रति पागलपन के बगैर कामयाबी की उम्मीद बेमानी है। खासकर सेना या देश की उच्च नौकरियों में कतई नहीं। भारतीय सेना में मेजर जनरल रहे राजेंद्र सिंह ठाकुर ने छात्रों से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
स्वाधीनता दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार को कस्बा के नेहरू इंटर कॉलेज में रिटायर्ड मेजर जनरल ठाकुर ने छात्र छात्राओं से सीधा संवाद किया। जहां उन्होंने भारतीय सेना के साथ आईएएस, पीसीएस, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग समेत अन्य उत्कृष्ट क्षेत्रों में भविष्य बनाने को लेकर बच्चों को टिप्स दिए। ठाकुर ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेल, व्यायाम और योग आपकी तैयारी को आसान बनायेंगे। इसलिए पढ़ाकू छात्र छात्राएं इन्हें आज से ही अपनी जीवनचर्या में ढालने का प्रयास करें। संवाद के दौरान श्री ठाकुर ने बच्चों के प्रश्नों के सहजता से जवाब देते हुए शेर की तरह गुर्राने वाले सिंह आसन समेत अन्य आसनों का अभ्यास कराया। बताया कि किस तरह सीमित संसाधनों के साथ बड़े बड़े एक्जाम क्रैक किए जा सकते हैं। 
इससे पहले ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में राजयोग मेडिटेशन सेंटर महोबा द्वारा सकारात्मक कार्य के द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने के लिए "#IMPActs* के अंतर्गत राजयोगिनी BK ज्योति बहन ने विस्तार से बच्चों को अभ्यास कराया l
कार्यक्रम में कॉलेज समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र तिवारी, प्रबंधक डॉ. सतीश गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वारका प्रसाद सुल्लेरे, भोजराज मुखिया, कालीचरण सैनी, गौरैया दायी मंदिर महंत, कॉलेज स्टाफ से जुड़े टीचर और अन्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow