मंत्री ए के शर्मा ने मऊ के परदहा कॉटन

मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ के परदहा कॉटन

Aug 19, 2024 - 08:51
Aug 19, 2024 - 09:29
 0  33
मंत्री  ए के  शर्मा ने मऊ के परदहा कॉटन
republic renaissance

मंत्री  ए.के. शर्मा ने मऊ के परदहा कॉटन मिल में निर्माणाधीन औधोगिक पार्क का किया निरीक्षण

परदहा में 476.91 करोड रुपए की लागत से 84.27 एकड़ में बन रहा औद्योगिक पार्क

रामकृष्ण मिश्रा / ब्यूरो रिपब्लिक रैनैसां

लखनऊ/मऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए. के. शर्मा ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद व एमएसएमई विभाग के सहयोग से तथा स्वयं मेरे द्वारा इस पार्क की स्थापना के लिए किए गए 3 वर्षों के संघर्ष के बाद मऊ क्षेत्र के निवासियों के विकास के लिए परदहा कॉटन मिल पर औद्योगिक पार्क का निर्माण कराया जा रहा। यह पार्क 476.91 करोड रुपए की लागत से 84.27 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। इसमें छोटे-बड़े औद्योगिक केंद्र की स्थापना के लिए कुल 500 प्लांट बनाए जाएंगे। बड़े उद्योगों के लिए 141 प्लांट तथा फ्लैटेड फैक्ट्री में छोटे उद्योगों के लिए 350 प्लांट होंगे, यह सभी प्लांट 500 स्क्वायर मीटर से लेकर 5000 स्क्वायर मीटर के होगे। इस पार्क में रहने वाले व्यवसाईयों, उद्योगपतियों, कामगारों व कार्मिकों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मऊ के इस परदहा कॉटन मिल पर स्थापित हो रहा औद्योगिक शंकुल देश प्रदेश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क बनेगा। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए.के. शर्मा ने रविवार को मऊ के परदहा कॉटन मिल में निर्माणाधीन औधोगिक पार्क का निरीक्षण किया और एमएसएमई विभाग द्वारा पार्क निर्माण से संबंधित प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परदहा कॉटन मिल पर औद्योगिक पार्क के निर्माण से मऊ क्षेत्र के लोगों के सपने पूरे हो सकेंगे, इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस क्षेत्र में परदहा कॉटन मिल की स्थापना से आजमगढ़ और पूर्वांचल के अन्य जिलों से भी यहां पर रोजगार के लिए लोग आते थे। यहां पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलता था और इससे लाखों परिवार पलते थे।लेकिन प्रदेश में विपक्ष की सरकारों ने इस मिल को ध्वस्त कर दिया। इस कॉटन मिल के खत्म होने से मऊ के साथ पूर्वांचल का विकास रुक गया। इस पर बैंक और सरकार की बहुत सी देनदारिया बाकी थी। लेकिन इस पार्क के लिए एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान तथा विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने भी काफी सहयोग किया। विगत 25 से 30 वर्षों में भारत दुनिया के अग्रणी औद्योगिक देशों में उभरा है। खासतौर से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश दुनिया में इंडस्ट्रियल हब व मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभर रहा है। परदहा काटन मिल पर आयोजित कार्यक्रम में  भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय जी, पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, रमेश राय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र नाथ राय, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्ग विजय राय, भाजपा नेता सूरज राय जी, आनंद सिंह, नीरज कुमार, गिरीश चंद्र राय, आशुतोष कुमार राय, संयुक्त उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त उद्योग, यूपीएसआईसी के जीएम सुशील कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व व्यापारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow