उप चुनाव में निषाद पार्टी मिर्जापुर की मझवा एवं अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अपनी दावेदारी और प्रत्याशी उतारेगी

उप चुनाव में निषाद पार्टी मिर्जापुर की मझवा एवं अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अपनी दावेदारी और प्रत्याशी उतारेगी

Jul 11, 2024 - 11:34
 0  203
उप चुनाव में निषाद पार्टी मिर्जापुर की मझवा एवं अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट  पर अपनी दावेदारी और प्रत्याशी उतारेगी
Republic Renaissance News

- डॉ संजय कुमार निषाद

रामकृष्ण मिश्रा / ब्यूरो रिपब्लिक रैनैसां

लखनऊ। बुधवार को निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। श्री निषाद ने जनपद उन्नाव के बांगरमऊ में बिहार से दिल्ली जा रही बस का कल सुबह हुए हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री जी ने उन्नाव की घटना का संज्ञान लिया है और तत्काल जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य किया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है राज्य सरकार बिहार राज्य की सरकार से संपर्क में है बस में सवार 18 व्यक्तियों की मृत्यु  दुखद घटना है, उक्त घटना की जांच की जा रही है। निषाद जी ने समाजवादी पार्टी मुखिया  के बयान पर कहा कि अखिलेश जी को सड़क हादसे जैसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। श्री निषाद  ने बुधवार को राष्ट्रीय मत्स्य दिवस पर प्रदेश के मछुआ समाज को बधाई देते हुए कहा कि देश सरकार मछुआ समाज के विकास एवं विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है और प्रदेश में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मछुआ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज वोट योजना प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए), मछुआ कल्याण कोष  जिसमें मछुआ आवास, चिकित्सा लाभ, उच्च शिक्षा, सामुदायिक भवन समेत अन्य छह मदों में छुआ समाज को लाभ दिया जा रहा है। श्री निषाद  ने कहा कि पूर्व की सरकारों द्वारा मछुआ समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया उनके विकास के लिए केवल योजनाओं की घोषणा जरूर की जाती थी किंतु उसकी जमीन पर उतरा नहीं जाता था धरातल पर उतरना उतारने के चलते मछुआ समाज के साथ अन्याय हुआ है। श्री निषाद ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव पर कहा कि निषाद पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जनपद मिर्जापुर की मझवा एवं अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर अपने सिंबल से चुनाव लड़ा था, भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई की भूमिका में है और 2022 के विधानसभा बड़ा दिल रखते हुए 15 सीटें दी थी, जिसमे मझवां एवं कटेहरी भी शामिल थी ऐसे में  प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में निषाद पार्टी इन दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी और प्रत्याशी उतारेगी और एनडीए के गठबंधन सहयोग से इन सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow