उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक में संशोधन की जरुरत

उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक में संशोधन की जरुरत

Aug 1, 2024 - 10:43
 0  102
उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक में संशोधन की जरुरत
republic renaissance

उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक में संशोधन की जरुरत, इस कानून के बहाने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गरीबों के आशियाना छीनने की साजिश - आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल दल कांग्रेस,

भाजपा सरकार की घरेलू कूड़ा सयंत्रण की रिसाइकल की हवा हवाई व्यवस्था से प्रदेश के हजारों लोग जान गंवा रहे - आराधना मिश्रा मोना, नेता विधानमंडल दल कांग्रेस ,

धर्मेंद्र कुमार/ रिपब्लिक रैनेसा संवाददाता

लखनऊ ::श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने आज प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नजूल संपत्ति विधेयक 2024 को जनविरोधी करार दिया है और भाजपा सरकार द्वारा जनता के दिए जनादेश की संख्या का तानाशाही दुरुपयोग बताया है। श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा की सरकार इस कानून में संशोधन करें । यह कानून गरीबों के घरों को उजाड़ने का कानून है, और जीवन भर की गाढ़ी कमाई से बनाये आशियाने को उजाड़ने वाला है, प्रदेश के लाखों लोगों को बेघर करने वाला है, इस कानून का व्यापक स्तर पर दुरुपयोग होगा।

श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार ने कानून में यह स्पष्ट नही किया कि यदि नजूल की भूमि पर सरकारी कार्यालय बने हुए हैं, सरकारी अस्पताल बनें हैं तो उसके लिए इस कानून से छूट दी जायेगी और गरीब आदमी के घर को इस कानून से उजाड़ दिया जायेगा यह भेदभाव कैसे, संविधान समान आधिकार कानून के समान रूप से लागू करने की बात करता है, जिन लोगों ने अपने नजूल जमीन को फ्री होल्ड करा लिया है, या जो लोग पैसा जमा कर चुके और अभी फ्री होल्ड नही हो पाया उनके लिए विधेयक में सरकार ने स्पष्ट नहीं किया, इस कानून को संशोधन लाने और प्रदेश के करोड़ों लोगों के हित में परिवर्तन कर सुधार करने की जरूरत है, भाजपा सरकार विधानसभा के अंदर अपनी संख्या के बल पर इस तानाशाही विधेयक को लाकर जनता के जनादेश का दुरुपयोग कर रही है।

कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना ने जनहित से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे घरेलू कूड़ा निस्तारण में अव्यवस्था और भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही लापरवाही के मुद्दे को उठाया और भाजपा सरकार की नाकामी से पर्यावरण के नुकसान की बात कही , श्रीमती आराधना मिश्रा मोना ने एक शेर पढ़कर  सरकार की जनता और पर्यावरण के प्रति उदासीनता आइना दिखाते हुए कहा कि "खूबसूरती किधर-किधर ढूंढू,हर तरफ तो सुंदरता दिखाई देती है "।

 नेता विधानमंडल दल ने कहा कि कूड़ा निस्तारण आज के समय का बहुत महत्त्वपूर्ण विषय है, सरकार द्वारा निस्तारण संबंधी संयंत्र की बातें हवा हवाई हैं, आज कूड़ा निस्तारण के में लापरवाही से प्रदूषण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, सरकार की तरफ से कूड़ा निस्तारण में बातें तो हो रही है, कूड़ा संयंत्रों की संख्या गिनाई जा रही लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले तमाम पदार्थ हैं जिनके रिसाइकल में लापरवाही हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow