पनवाड़ी में दबंगों की दबंगई, छात्र को गोली मारकर किया घायल

पनवाड़ी में दबंगों की दबंगई, छात्र को गोली मारकर किया घायल

पनवाड़ी में दबंगों की दबंगई, छात्र को गोली मारकर किया घायल

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा 

पनवाड़ी थाना क्षेत्र में दबंगई की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां राठ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दबंग युवकों ने एक 17 वर्षीय छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्र का नाम दीपांश पुत्र भूपेन्द्र पासवान है, जो मुहाल टेंडरी हरिजन बस्ती तिगैला, पनवाड़ी का निवासी है। बताया जा रहा है कि दीपांश का एक दोस्त किसी पुराने विवाद के चलते कुछ दबंग युवकों के निशाने पर था। आरोप है कि दबंग युवकों ने उसके दोस्त को जबरन पकड़कर मारपीट करने के इरादे से उठा लिया और बाइक से राठ रोड स्थित पेट्रोल पंप की ओर ले जाने लगे।
जब इस बात की जानकारी दीपांश को हुई तो वह अपने दोस्त को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गया और दबंगों का विरोध करने लगा। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और गुस्से में आकर एक दबंग युवक ने अवैध तमंचा निकाल लिया। दीपांश द्वारा बीच-बचाव करने और अपने दोस्त को छुड़ाने की कोशिश के दौरान अचानक गोली चल गई, जो सीधे दीपांश के पैर में जा लगी। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पनवाड़ी पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। छात्र की हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पनवाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।