युवाओं की फौज तैयार, 2027 में बनेगी बसपा की सरकार :रविकान्त मौर्य

युवाओं की फौज तैयार, 2027 में बनेगी बसपा की सरकार :रविकान्त मौर्य

युवाओं की फौज तैयार, 2027 में बनेगी बसपा की सरकार :रविकान्त मौर्य


 मुश्ताक अली ब्यूरो चीफ 
झांसी।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बुधवार, 21 जनवरी 2026 को झांसी मंडल में संगठन को मजबूती देने हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झांसी मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी एडवोकेट रविकान्त मौर्य ने किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सर्व समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहा स्थित परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट रविकान्त मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में बहुजन समाज पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन निर्माण में जुटा हुआ है। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पोलिंग बूथ स्तर पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि माननीय बहन जी के स्पष्ट निर्देशानुसार संगठन में 50 प्रतिशत युवाओं को भागीदारी दी जा रही है, जिससे युवा शक्ति को आगे लाकर 2027 में बसपा की सरकार बनाई जा सके।
सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट संतोष राज वर्मा कोरी (मंडल प्रभारी, झांसी) ने कहा कि कोरी समाज ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बहन जी को पुनः सत्ता में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही सर्व समाज के हितों की सच्ची प्रतिनिधि है।
कार्यक्रम में पार्टी के पुराने व अनुभवी कार्यकर्ता मिथलेश पाल को झांसी मंडल प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर मिथलेश पाल ने कहा कि पाल समाज पूरी मजबूती के साथ 2027 में बहन जी को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए एकजुट है।
संगठनात्मक विस्तार के तहत हरिशंकर श्रीवास उर्फ कल्लन को झांसी विधानसभा प्रभारी, जबकि गरौठा विधानसभा के लिए रूप सिंह चौधरी एवं महमूद खान को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झांसी के मुख्य मंडल प्रभारी शरविकान्त मौर्य, मुकेश अहिरवार, अनीश राइन (मंडल प्रभारी, मुस्लिम भाईचारा), मदनलाल अहिरवार (पूर्व जिलाध्यक्ष), पवन चौधरी, अमित वर्मा, बी.के. गौतम, मेवालाल (जिला प्रभारी), संतोष वर्मा, महाराज पाल, इंद्रजीत भिटौरा, पूरन सिंह भिटौरा, महेंद्र चौक, संतराम भरपुरा, शक्तिदीन श्रीवास, सुरेंद्र श्रीवास, लक्ष्मीनारायण राजपूत, संजय बाजपेई, अनिल सबिता, सीताराम प्रधान, धर्मेंद्र चौधरी, कोमल बौद्ध सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में लाने के संकल्प के साथ किया गया।