अनुसूचित जाति के अध्यापक को दबंग ने दी जाति-सूचक गालियां और जान से मारने की धमकी,
अनुसूचित जाति के अध्यापक को दबंग ने दी जाति-सूचक गालियां और जान से मारने की धमकी,
वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान
पनवाड़ी/महोबा:
थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम कुनाटा से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां एक अनुसूचित जाति के अध्यापक के साथ दबंगई और जातीय उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि गांव के ही दबंग ने अध्यापक के घर पहुंचकर न केवल जाति-सूचक गालियां दीं, बल्कि मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित अध्यापक ने थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम कुनाटा निवासी राजेश कुमार पुत्र धूराम अहिरवार, जो पनवाड़ी विकास खंड अंतर्गत ग्राम दादरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। ने बीते 21 जनवरी 2026 को थाना महोबकंठ में तहरीर देकर नामजद दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार, 21 जनवरी की शाम वह अपने घर पर भोजन कर रहे थे, तभी गांव के ही कुछ दबंग उनके दरवाजे पर पहुंचे और उन्हें बाहर बुलाकर अपमानजनक जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। आरोप है कि दबंगों ने अपने ट्यूबवेल से जबरन पानी देने का दबाव बनाया और मना करने पर गाली-गलौच शुरू कर दी। जब अध्यापक ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित अध्यापक ने सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सरोज,थाना महोबकंठ (महोबा) का कहना है-
“मामला संज्ञान में आया है। पानी को लेकर विवाद हुआ था। आरोपित को थाने में बंद किया गया है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।”
admin