नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर महोबा में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, 23 जनवरी को होगा अभ्यास
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर महोबा में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, 23 जनवरी को होगा अभ्यास
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा
महोबा।
जनपद महोबा में 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नागरिक सुरक्षा के अंतर्गत ब्लैकआउट मॉक अभ्यास कराया जाएगा। यह अभ्यास जिलाधिकारी महोदया श्रीमती गजल भारद्वाज, नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, की अध्यक्षता तथा अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री कुंवर पंकज, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, महोबा के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य हवाई जहाज हमले के कारण आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में नागरिक सुरक्षा एवं विभागीय तैयारियों का परीक्षण करना है।
ब्लैकआउट मॉक अभ्यास की तैयारियों को लेकर 21 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में समस्त संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ डॉ. प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी महोबा डॉ. अभिषेक सक्सेना, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्लैकआउट मॉक ड्रिल वीर भूमि डिग्री कॉलेज परिसर में शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान उस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगी। मॉक अभ्यास में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के साथ-साथ माई भारत युवा नेहरू केंद्र, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक भी सहभागिता करेंगे।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को आपात परिस्थितियों के लिए प्रशिक्षित करना है, ताकि भविष्य में युद्ध या हवाई हमले जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर वे आम नागरिकों को सुरक्षित निकालने एवं सहायता प्रदान करने में सक्षम हो सकें।
जिला प्रशासन द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि मॉक अभ्यास के दौरान पूर्ण सहयोग करें तथा आसपास के दुकानदार इन्वर्टर लाइट व अन्य वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था बंद रखें।
ब्लैकआउट के दौरान क्या करें — प्रशासन की अपील
कृपया अपने घरों के भीतर ही रहें।
घर की सभी लाइटें पूर्णतः बंद रखें।
बाहर माचिस, टॉर्च या किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग न करें।
यदि कहीं से रोशनी बाहर जा रही हो तो काले कागज से ढक दें।
शांति से चलें, भागदौड़ न करें।
धूम्रपान न करें।
मोबाइल फ्लैशलाइट, माचिस या किसी भी प्रकाश साधन का प्रयोग न करें।
भविष्य में युद्ध अथवा हवाई हमले जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए ब्लैकआउट के प्रति जागरूक रहें और सहयोग करें।
admin