एपीएल प्रीमियर लीग–2026 का भव्य शुभारंभ, पहले मुकाबले में ब्यराजो विजयी
एपीएल प्रीमियर लीग–2026 का भव्य शुभारंभ, पहले मुकाबले में ब्यराजो विजयी
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां ब्यूरो हरी सिंह वर्मा
पनवाड़ी (महोबा)।
क्षेत्र में खेल भावना, युवाओं के उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक एपीएल प्रीमियर लीग–2026 का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुकाबला हरपालपुर बनाम ब्यराजो के बीच खेला गया, जो खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। रोमांचक माहौल और दर्शकों की भारी मौजूदगी के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का रंग भर दिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी श्री अरविंद मिश्रा जी द्वारा किया गया। आयोजन की कमान श्री अजय रावत जी (प्रतिनिधि ग्राम प्रधान, अलीपुरा) ने संभाली, जबकि समापनकर्ता के रूप में इं. श्रीप्रकाश वर्मा (अनुरागी) जी (प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख) की गरिमामयी उपस्थिति रही। टूर्नामेंट अध्यक्ष हरी सिंह राजपूत (पत्रकार) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराया। हरपालपुर बनाम ब्यराजो के बीच खेले गए 6-6 ओवर के इस निर्णायक मुकाबले में ब्यराजो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम के संतुलित खेल ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
इसके बाद दूसरा मुकाबला जामाला (जालौन) बनाम बिजरारी (जालौन) के बीच खेला गया, जिसमें जामाला टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अंतर से जीत हासिल की। मैच के दौरान कमेंट्री सुनील नायक ने की, जबकि अंपायरिंग की जिम्मेदारी साबुकाजी ने निभाई।
आयोजन के दौरान क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। एपीएल प्रीमियर लीग–2026 न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा देने के साथ-साथ भाईचारे, सौहार्द और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश भी देगा।
admin