भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनो जिम्मेदार: संजय राय
भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनो जिम्मेदार: संजय राय
*
विभाजन विभीषिका दिवस पर संगोष्ठी आयोजित।
बाराबंकी।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन स्वीकार किया।उन्होंने कहा कि अखंड भारत के विभाजन के लिए जितना कांग्रेस जिम्मेदार थी। उतना ही जिन्ना के नेतृत्व वाली मुस्लिम लीग भी जिम्मेदार थी।दोनो के अपने स्वार्थ एवम अहंकार के चलते लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।करोड़ों बेघर और विस्थापित हुए।क्षेत्रीय अध्यक्ष बुधवार को स्थानीय नगर पालिका सभागार में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी है जिसके घाव बहुत गहरे हैं। कहा ,इस त्रासदी ने मां भारती के भूगोल को तो बदला ही ,साथ ही समाज और संस्कृति पर भी कुठाराघात किया।भारतीयों के लिए यह समय आत्म चिंतन के आह्वान और इतिहास बोध जागृत करने का भी है।कहा कि देश विभाजन का वीर सावरकर जैसे अनेकों राष्ट्रवादियों ने पुरजोर विरोध किया था मगर किसी की एक न सुनी गई।बताया कि कांग्रेस की गलत नीतियों के विरोध में देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के संकल्प के साथ डॉ हेडगेवार ने 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की।कहा कि अंग्रेजों की भांति कांग्रेस भी देश में फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है। विपक्ष को तुष्टिकरण एवम देश को जातियों में बाटने का जिम्मेदार बताया।राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि कोई भी समाज और देश इस प्रकार की त्रासदी को कैसे भुल सकता हैं।इस त्रासदी के दौरान अपना बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस मनाए जाने का मकसद युवा पीढ़ी को देश को एकजुट रखने की जिम्मेदारी का बोध भी कराना है। कि वीर सावरकर जैसे अनेक राष्ट्रवादियों ने बटवारे का पुरजोर विरोध किया था।उन्होंने युवाओं को देश की एकता के लिए प्रेरित भी किया। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।संचालन संदीप गुप्ता ने किया।इस अवसर जिला प्रभारी अवनीश सिंह , पूर्वसांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत,बैजनाथ रावत, अवधेश श्रीवास्तव,संतोष सिंह, हरगोविंद सिंह,रामबाबू द्विवेदी ,गुरुशरण लोधी,विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी,रचना श्रीवास्तव,नवीन राठौर,रोहित सिंह मौजूद रहे।
अदीब शौकत/संवादाता रिपब्लिक रेनेसा
What's Your Reaction?