डाक्टर मोमिता बहन को मिले न्याय

डाक्टर मोमिता बहन को मिले न्याय

Aug 19, 2024 - 09:08
 0  33
डाक्टर मोमिता बहन को मिले न्याय
republic renaissance

डॉ० आरपी कश्यप सहित तमाम डॉक्टर ने नगर पंचायत बेलहरा में निकाला कैंडल मार्च 

 
 डाक्टर मोमिता बहन को मिले न्याय 


राज बहादुर वर्मा/ संवाददाता रिपब्लिक रेनेसां


फतेहपुर / बेलहरा: पश्चिम बंगाल के राधा गोविंद कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में तैनात महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप हत्याकांड के विरोध में शनिवार  को शाम 7 बजे बेलहरा कस्बा में डॉक्टर विश्वनाथ चौराहे से सिंह मोड तक कैंडल मार्च निकाला गया । डॉक्टर आर पी कश्यप सहित तमाम डॉक्टर ने कैंडल मार्च कर विरोध जताया। बेलहरा कस्बा पूरा दिन बंद रहा हास्पिटल मेडिकल वालों द्वारा शाम को पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया गया । वहीं लोगों द्वारा कहा गया कि  कोलकाता में जिस तरह बहन के साथ रेप के बाद हत्या की गई उन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। जिससे पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके। इसलिए सभी डाक्टर उस बहन को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि उसकी आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब हत्यारों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक बहन के हत्यारों को न्याय नहीं मिल जाता। इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सरकार से न्याय की अपील की जायेगी की यदि उत्तर प्रदेश की सरकार होती तो अब तक हत्यारे जेल की सलाखों में होते घर मकान सब जप्त हो जाते और भाजपा सरकार का बुलडोजर भी चल गया होता। पश्चिम बंगाल की सरकार ने अभी तक कोई कठोर फैसला क्यों नहीं लिया।  आखिर हथियारों को बचाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ,डॉक्टर संदीप कुमार मिश्रा , आरपी कश्यप लाइफ केयर पैथोलॉजी , प्रमोद कुमार सुभम इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में डॉक्टर व ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow