दबंगों के हौसलें बुलंद, बीच बाजार मचाया उत्पात, वीडियो वायरल
दबंगों के हौसलें बुलंद, बीच बाजार मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

दबंगों ने जाति सूचक गाली देते हुए अनुसूचित जाति की महिलाओं सहित पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा
दैनिक रिपब्लिक रैनसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा
पनवाड़ी/महोबा :
महिला सुरक्षा का शासन प्रशासन चाहे जितना ढिंढोरा पीठ ले ग्रामीण अंचलों में महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं है । जिसका जीता जाता उदाहरण एक वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। दबंगों ने अनुसूचित जाति की महिलाओं सहित पूरे परिवार को बीच बाजार में बुरी तरह पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दबंग खुलेआम पीड़ित परिवार को सत्ता की हनक दिखाते हुए धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें थाना अंतर्गत ग्राम स्योंढी निवासिनी हरकुंवर पत्नी जयहिंद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गांव के दबंगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके देवर को गांव के दबंग से 2000 लेने थे। जिसके बदले में दबंग का मोबाइल उसके देवर पास रखा हुआ था। कल गांव की बाजार (हाट) में उसका पूरा परिवार सब्जी लेने गया था। जहां अचानक दबंग आ धमके और उसके देवर के साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता और उसकी सास जब बीच बचाव कराने गईं तो दबंगों ने बीच बाजार में सभी के सामने जाति सूचक गालियों के साथ सत्ता की हनक दिखाते हुए गांव में ना रहने की धमकी देते हुए सभी को बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मारपीट के बारे में चौकी प्रभारी संजय सिंह बोले अभी में बांदा में हूं। आज जांच के लिए मौके पर सिपाही को भेजा है।
What's Your Reaction?






