रक्तदान महादान : आज के समय में सबसे बड़ा दान रक्तदान है: तनुज पुनिया

रक्तदान महादान : आज के समय में सबसे बड़ा दान रक्तदान है: तनुज पुनिया

Jul 11, 2024 - 11:48
 0  97
रक्तदान महादान : आज के समय में सबसे बड़ा दान रक्तदान है: तनुज पुनिया
Republic Renaissance News

रक्तदान शिविर के अवसर पर सांसद तनुज पुनिया ने अस्पताल परिसर मे वृक्षारोपण किया 

सय्यद खालिद महमूद/ ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसा

बाराबंकी: आज के समय में सबसे बडा दान रक्तदान है मनुष्य अपना खून दान देकर मनुष्य की जान बचाने का महान कार्य करता है ऐसे महापुरूष जो रक्तदान करते है वह सभी बधाई के पात्र है मै उनकी भावनाओ की हृदय से कद्र करता हूँ और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने के लिये उन्हे हृदय की गहराईयो से आभार व्यक्त करता हूँ। उक्त बाते बाराबंकी के नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज जिला अस्पताल में सोशल रूलर संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था की प्रमुख श्रीमती गीता साकेत तथा रक्तदान करने वाले को बधाई और शुभकामनाएं देते हुये कही। रक्तदान शिविर के अवसर पर सांसद तनुज पुनिया ने अस्पताल परिसर मे वृक्षारोपण किया और पिछले आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वालो को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया। रक्तदान शिविर के अवसर पर सोशल रूलर संस्था के पदाधिकारियो तथा ब्लड बैक के प्रभारी डा0 वी0पी0 सिंह ने बुके देकर सांसद तनुज पुनिया का स्वागत किया संस्था प्रमुख ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करके रक्तदान कराने का महान कार्य करती है। आज जिला अस्पताल के ब्लड बैक के प्रभारी डा0 वी0पी0 सिंह, काउन्सलर पंकज वर्मा, सांसद तनुज पुनिया, तथा संस्था के पदाधिकारियो के बीच में श्री अर्जुन प्रसाद प्रधानाचार्य, प्रमोद कुमार साहू रोजगार सेवक, वृजेश कुमार शर्मा रोजगार सेवक, नरेन्द्र प्रजापति रोजगार सेवक, धर्मेन्द्र कुमार तथा शरद सिंह ने अपना रक्त दान किया। नव निर्वाचित इन्डिया गठबन्धन के कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया पूर्व मंत्री संग्राम सिंह के राजनैतिक सलाहकार दिनेश वैश्य, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय रावत ने रक्तदान करने वालो का हौसला अफजाई करते हुये रक्तदान शिविर जैसे महान कार्य को आयोजित करने के लिये संस्था के पदाधिकारियो एवं जिला अस्पताल के डाक्टरो व कर्मचारिया का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow