डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षक शिक्षामित्र
डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षक शिक्षामित्र

अनुदेशक हुए लामबंद बनाया संयुक्त मोर्चा
सैफ मुख्तार/ रिपब्लिक रैनेसा संवाददाता
आज विभिन्न शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक संगठन के पदाधिकारी गांधी भवन निकट बस स्टॉप बाराबंकी में एकत्र हुए और डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, बाराबंकी का गठन किया । शिक्षक ऑनलाइन डिजिटल उपस्थित एवं रजिस्टरों के डिजिटाइजेशन करने में आ रही तकनीक समस्या एवं विषम परिस्थितियों को नजरअंदाज कर और बिना मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये जबरन ऑनलाइन हाजिरी मांगे जाने पर आक्रोशित थे और बिना अपनी जायज मांगे पूरी हुए डिजिटाइजेशन का पूर्ण विरोध करने का निश्चय दोहराया पिछले 6 दिनों से अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशक हाथों पर काली पट्टी बांध के विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं और प्रतिदिन इसके विरोध में माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों एवं दिक्कतों को उच्च अधिकारियों एवं शासन तक भेज रहे हैं ।परंतु अब तक उच्च अधिकारी एवं शासन ने ना तो शिक्षकों की जायज मांगो का संज्ञान लिया और ना ही किसी प्रकार का संवाद शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ प्रारंभ किया आक्रोशित होकर पिछले 6 दिनों में सैकड़ो शिक्षण संकुल अध्यापकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है परंतु उच्च अधिकारी जायज मांगों को अनसुना कर के डिजिटल हाजिरी पर जोर दे रहे हैं जो बिना जायज मांगों को पूरा किये असंभव है। संयुक्त मोर्चा ने समस्त शिक्षक संकुल एवं एआर पी साथियों से किसी भी स्तर की बैठक एवं प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने की अपील की है एवं आश्वस्त किया है कि संयुक्त मोर्चे हर स्तर पर आप के साथ खड़ा रहेगा। बैठक में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी, महामंत्री उमानाथ मिश्र, कोषाध्यक्षा राजेश कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अनवर अहमद,अटेवा जिला संयोजक अमित कुमार,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वे- एसोसिएशन जिला अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार पांडे,उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,महामंत्री मोहम्मद इखलाक , वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह, टी एस सी टी संयोजक महेंद्र वर्मा, प्रवक्ता प्रशांत वर्मा, आई टी सेल प्रभारी राज कुमार दुबे, राघवेंद्र कुमार सुमन, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा महामंत्री राम शंकर राठौड़ कोषाध्यक्ष संजय शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, यूट जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वे.एसो. अध्यक्ष शिव नारायण वर्मा, महामंत्री सुरेंद्र नाथ मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेंद्र प्रताप सिंह, ASWA ज़िलाध्यक्ष अंजना मिश्रा, अनु. वेल. एसो. प्रदेश प्रवक्ता नीरज पांडेय, ज़िलाध्यक्ष दिवाकर अवस्थी, पर्षदीय अनु. संघ जिलाध्यक्ष ओम् प्रकाश. ज़िलासंयुक्त मंत्री मेघ राज सोनी, बेसिक उर्दू शिक्षक संघ ज़िलाध्यक्ष शाकिब किदवई, शाहरुख मुबीन, एवं धर्म राज वर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, राहुल सिंह, मो. अनस, विनीत राय आदि उपस्थिति रहे। संयुक्त मोर्चा संयोजक मंडल ने शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों कर्मचारियों से कल दिनाकं 15 जुलाई को शाम 3 बजे अधिक से अधिक संख्या में ज़िला अधिकारी कार्यलय पहुँच कर माननीय मुख्यामंत्री जी को संबोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी जी को दें।
What's Your Reaction?






