दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को
दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को

*दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को
मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गई*
दैनिक रिपब्लिक रैनैसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा
महोबा
मा० मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र सं0-759/ पी.एस.एम.एस. / 2024 दिनांक 16.08.2024 के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को अपरान्ह 3.30 बजे मा० मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० मुख्य न्यायाधीश , मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद भी रहे। कार्यकम का सीधा प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार महोबा में किया गया। तत्कम में अपरान्ह 4.30 बजे दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को कलेक्ट्रेट के कार्यकम में वरिष्ठ न्यायाधीश विजय गौतम महोदय , अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं जनपद के शासकीय अधिवक्तागण तथा बार के सदस्यगण उपस्तिथ रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश एवं न्यायाधीस विजय गौतम की उपस्तिथि में श्रीमती प्रकाश रानी गुप्ता पत्नी स्वर्गीय श्री धीरज कुमार गुप्ता निवासी हिन्द टायर गली न्यू सिटी महोबा एवं श्री पुष्पेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र नारायण मिश्र निवासी गोविंद नगर कस्बा कुलपहाड़ महोबा को सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






