स्वतंत्र पत्रकार समिति की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

स्वतंत्र पत्रकार समिति की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

Aug 19, 2024 - 09:01
 0  42
स्वतंत्र पत्रकार समिति की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
republic renaissance

स्वतंत्र पत्रकार समिति की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन 

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा 

महोबा :  रविवार के दिन स्वतंत्र पत्रकार समिति रजिस्टर्ड की एक बैठक का आयोजन नवीन गल्ला मंडी स्थित स्वतंत्र पत्रकार समिति के कार्यालय में किया गया। 

 गौरतलब हो कि स्वतंत्र पत्रकार समिति  के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष के सामने विस्तार पूर्वक बताया और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी की समस्याओं को सुना और विचार किया साथ ही पत्रकारों की सभी समस्याओं को आने वाले समय में समाधान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने जोर दिया  साथ ही समिति की नई कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक सक्सेना व महामंत्री रमन दीक्षित की संस्तुति पर किया गया। उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने सर्वसम्मति से राजू गुप्ता को जिलाध्यक्ष, मनोज सक्सेना को वरिष्ठ महामंत्री, कपिल कश्यप को महामंत्री, सुरेश विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया तथा जनपद एवं अन्य ब्लाकों की कार्यकारिणी के गठन हेतु जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया गया। इस मौके पर भगवती प्रसाद सोनी, नितिन नामदेव, बिहारी लाल गाडगे, नारायण सिंह, कमलेश द्विवेदी, रोहित चौबे, पंकज द्विवेदी, कबरई तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, हेमंत कुमार, राजकुमार राजा, सत्यम तिवारी, प्रदीप भदोरिया, मुकेश नायक, जतन सिंह, देवीदीन, रामकुमार आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow