जगह जगह बंटता रहा कर्बला के 72 शहीदों के नाम पर लंगर
जगह जगह बंटता रहा कर्बला के 72 शहीदों के नाम पर लंगर

अंकीदत सादगी ओर नम आंखों से दसवीं मोहर्रम के ताजिया को किया गया दफ़न
जगह जगह बंटता रहा कर्बला के 72 शहीदों के नाम पर लंगर
उसमान अली/ संवादाता रिपब्लिक रेनेसा
बाराबंकी; कर्बला में अपनी अजीम कुर्बानी पेश करके दुनियां के सम्पूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इन्सानियत एवं मानवता के वजूद को हमेशा हमेशा के लिए महफूज करने वाले हजरत इमाम हुसैन( रजि0) की याद में दसवीं मुहर्रम को चौक पर रखे गये ताजियों का जुलुस गमगीन माहौल में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया तथा देर शाम नम आँखों के साथ कर्बला में ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन की सदाओं से इलाका गूंज उठा। हजरत इमाम हुसैन (रजि0) व उनके 72 साथियों की शहादत की याद में निकाला जाने वाला जुलूस कस्बा सआदतगंज, अनुपगंज, रामपुर कटरा, बांसा, बड़ागाँव, मसौली, शहाबपुर , सुरसण्डा,त्रिलोकपूर, भयारा, नैनामऊ, सफदरगंज, सैदनपुर, दादरा, रसौली, जकरिया, चंदवारा सहित पूरे इलाके में मोहर्रम की 9 वी तारीख को बड़ी अकीदत के साथ समस्त चौको पर ताजिया रख कर इमाम हुसैन की याद को ताजा कर अमन चैन की दुआ मांगी गयी नोहे (मर्सिया)पढ़ी गई फातिहा)नजर) देकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया गया तथा बुधवार की सुबह पूरी अकीदत व एहतराम के साथ निकाले गये जुलूस में लोग या हुसैन...या हुसैन के नारे लगा रहे थे। जिससे पूरा इलाका गमगीन हो गया। हजरत इमाम हुसैन के अक़ीदतमंद जगह जगह शबील खीचड़ा व पुलाव का वितरण कर रहे थे। देर शाम नम आँखों के साथ गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया। जुलुस मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, सफदरगंज प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, कस्बा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, साआदतगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






