संकल्प व संसिता चौधरी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में किया अच्छा प्रदर्शन

संकल्प व संसिता चौधरी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में किया अच्छा प्रदर्शन

Jul 14, 2024 - 11:43
 0  49
संकल्प व संसिता चौधरी ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में किया अच्छा प्रदर्शन
republic renaissance


रामकृष्ण मिश्रा / ब्यूरो रिपब्लिक रैनैसां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संगठन द्वारा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का  11 जुलाई को बीबीडी बैडमिंटन अकैडमी गोमती नगर लखनऊ में हुआ, गौरव खन्ना एक्सेलिया अकैडमी संकल्प चौधरी ने स्टेट चैंपियनशिप में तीन राउंड 30 14 , 30 27 और 30 27 से राघवेंद्र दिव्यांश से जीत कर अंडर 13 कैटिगरी बॉयज सिंगल में जीत हासिल की। वही संसिता चौधरी ने अंडर 11 कैटेगरी में तीन राउंड जीत कर प्री क्वार्टर फाइनल गर्ल्स सिंगल के मुकाबले में अपनी जगह बनाई। इस जीत का श्रेय दोनों  ने अपने कोच गौरव खन्ना  एवं टीम और अपने माता-पिता को दिया। सीएमएस स्कूल की तरफ से भी दोनों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई प्रेषित की गई। दोनों प्रतिभागियों ने डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उसी के आधार पर इनको स्टेट लेवल चैंपियनशिप में प्रतिभा करने का अवसर प्राप्त हुआ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow