पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जिला स्तरीय कार्यशाला में बाराबंकी के उत्तीर्ण होने वाले अंपायर और स्कोरर छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जिला स्तरीय कार्यशाला में बाराबंकी के उत्तीर्ण होने वाले अंपायर और स्कोरर छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
चौधरी उसमान/ संवादाता रिपब्लिक रेनेसाँ
जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के देशियांन होटल में बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोशिएशन के द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने उपस्थित होकर जिला स्तरीय कार्यशाला में जनपद बाराबंकी के उत्तीर्ण होने वाले अंपायर और स्कोरर छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
अंकुर माथुर के कुशल संचालन में मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार सिंह गोप जी का DCA के सचिव डॉ जावेद ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।और जर्मनी से आई दानिया चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
जिला क्रिकेट एसोशिएशन ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को कैप लगाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री जी ने कहा कि बाराबंकी क्रिकेट एसोशिएशन ने बड़ी मेहनत और लगन से क्रिकेट खिलाड़ियों की फैक्ट्री तैयार की है जो आज बाराबंकी का नाम रौशन कर रहे हैं।बाराबंकी क्रिकेट एसोशिएशन से निकलने वाले छात्र ने आईपीएल में अपना परचम लहराया जिसने दिल्ली जैसी टीम से खेल कर अपने जनपद का मान बढ़ाया है आज जिन छात्रों ने परीक्षा पास की है यही कल राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे ऐसी मेरी कामना है किसी गेम में अंपायर और स्कोरर का बड़ा महत्व होता है यह दोनों ऐसे पद हैं जो जरा सी चूक होने पर जीती बाजी हार में बदल सकती है।मै इस मौके सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं कि यह और आगे बढ़ कर अपने जिले और अपने माता पिता का नाम रौशन करें।और बाराबंकी क्रिकेट एसोशिएशन को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बाराबंकी की प्रतिभाओं को निखारने में अहम योगदान निभा रहे हैं।
इस मौके पर मौजूद लोगों में बाराबंकी एमएलसी अंगद सिंह जी पूर्व DCA अध्यक्ष अख्तर अजीज खां, उमेर किदवई,चेयरमैन रेहान कामिल,तारिक जिलानी साहब,सचिव डॉ चौधरी जावेद साहब,राजेश अरोरा बब्बू ,फैसल मुबीन,अरशद वारसी,मो आफाक,जमीरुल हसन,फ़ैज़ खुमार,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
admin