थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने 755 ग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने 755 ग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Aug 14, 2024 - 10:11
 0  33
थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने 755 ग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
republic renaissance

थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने 755 ग्राम अवैध सूखे गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

दैनिक रिपब्लिक रैनैसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा 

 पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में श्रावण मास व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज  दिनांक 13.08.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम् व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेय द्वारा गठित की गयी उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक नफर अभियुक्त उदयभान यादव पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम महुआ थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को ग्राम किल्हौआ थाना पनवाडी के पास से हिरासत में लिया गया, जिसके कब्जे से 755 ग्राम सुखा गांजा बरामद हुआ। इस बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पनवाड़ी में मु.अ.सं. 190/2024 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।    

गिरफ्तार करने वाली टीम –        
1. उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्रा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा । 
2. का0 कौशल प्रताप 3. का0 अंकित सिंह थाना पनवाडी जनपद महोबा 
गिरफ्तार अभियुक्तः- उदयभान यादव पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम महुआ थाना पनवाड़ी जनपद महोबा बरामदगी माल   - 755 ग्राम सुखा गांजा नाजायज  बरामद हुआ ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow