बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ व्यास पूजा एवं शोध आनंद शाला कार्यक्रम का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ व्यास पूजा एवं शोध आनंद शाला कार्यक्रम का आयोजन

Jul 25, 2024 - 10:25
 0  31
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ व्यास पूजा एवं शोध आनंद शाला कार्यक्रम का आयोजन
republic renaissance

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ व्यास पूजा एवं शोध आनंद शाला कार्यक्रम का आयोजन

  लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में  को गृह विज्ञान विद्यापीठ, बीबीएयू एवं भारतीय शिक्षण मंडल, अवध प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में व्यास  पूजा एवं शोध आनंद शाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम. पी. वर्मा के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. राम चन्द्रा ने की।  कार्यक्रम की आयोजित समिति में भारतीय शिक्षण मंडल के अवध प्रान्त के अध्यक्ष प्रो. कमल जायसवाल, स्कूल ऑफ होम साइंस की संकायाध्यक्ष प्रो. यू. वी. किरण, फूड एवं‌ न्यूट्रिशन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह एवं ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी अग्रवाल सम्मिलित हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रघुनाथ किशोर रस्तोगी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर सेंटर फॉर पोस्ट ग्रेजुएट लीगल स्टडीज की निदेशक प्रो. प्रीति सक्सेना, भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय युवा गतिविधि प्रमुख, अमित रावत, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज के संकायाध्यक्ष प्रो. गौरव कैथवास उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं बाबासाहेब‌ एवं श्री वेदव्यास जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ लता वाजपेयी ने किया । प्रो. राम चन्द्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शोध और जीवन के सार को हम सभी को समझना आवश्यक है। हमारे जीवन में राष्ट्र की महत्पूर्ण भूमिका है I हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखना चाहिए एवं राष्ट्र की प्रगति हेतु दिन-रात अथक प्रयास करने चाहिए।  मुख्य वक्ता प्रो. प्रीति सक्सेना ने कहा कि शोधकार्य एक खोज की यात्रा के समान है, क्योंकि वह नए ज्ञान की खोज या किसी विषय को गहराई से समझने का एक गंभीर प्रयास है। अमित रावत ने गुरु ज्ञान की महत्ता बताते हुए भारतीय शिक्षा मंडल के कार्यों का विवरण दिया। प्रो. गौरव कैथवास ने कहा कि विभिन्न खोजों एवं शोध कार्यों की वजह से ही मनुष्य ने प्रत्येक क्षेत्र में स्वयं को सिद्ध किया है एवं अभूतपूर्व वृद्धि की है। कार्यक्रम के दौरान प्रो.डी. आर. मोदी, प्रो. विपिन सक्सेना, प्रो. दीपा. एच. द्विवेदी, प्रो. संगीता सक्सेना, प्रो. नवीन कुमार अरोरा,डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. बलजीत श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका शंकर, डॉ. के. शर्मिला, डॉ. नरेंद्र, डॉ शिव शंकर सहित अन्य शिक्षकगण, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow