संस्था होप एण्ड हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

संस्था होप एण्ड हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

Jul 22, 2024 - 18:47
 0  26
संस्था होप एण्ड हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत किया वृक्षारोपण
republic renaissance

संस्था होप एण्ड हेल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत किया वृक्षारोपण 


  लखनऊ :  संस्था होप एण्ड हेल्प फाउंडेशन ने  पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाओ ,पेड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र में पार्कों एवं स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें संस्था के सदस्यों ने एक "पेड़ अपनी मां के नाम" लगाकर क्षेत्रीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का कार्य भी किया । उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रिय पार्षद दीपक लोधी जी  भी उपस्थित रहकर वृक्षारोपण किया । पार्षद ने संस्था के इस कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से इस संस्था के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ की इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है उसी तरह से जनता जनार्दन को भी इस मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए इस कार्यक्रम के लिए पार्षद ने संस्था के प्रबन्धक रामू वर्मा के साथ सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा की हमें उम्मीद है कि संस्था ऐसे ही जनसेवा एवं जागरूकता के कार्य आगे भी करती रहेंगी।
संस्था के प्रबन्धक रामू वर्मा ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ के इस महाअभियान से जुड़कर इस मुहिम को धरातल पर लाना ही होगा l
संस्था के प्रबन्धक रामू वर्मा ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्यों के लिए आभार व्यक्त किया तथा वृक्षारोपण की इस मुहिम को आगे बढ़ाने का सभी ने संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow