भाजपा सभासद के रेस्टोरेंट सहित आधा दर्जन अतिक्रमणों पर चला पालिका का बुलडोजर
भाजपा सभासद के रेस्टोरेंट सहित आधा दर्जन अतिक्रमणों पर चला पालिका का बुलडोजर
भाजपा सभासद के रेस्टोरेंट सहित आधा दर्जन अतिक्रमणों पर चला पालिका का बुलडोजर
ईओ ने कहा विस्थापित दुकानदारों के लिए पालिका बनवाएगी दुकानें
चरखारी /महोबा। नगर पालिका के अधीन जयसागर तालाब के बंधान पर चले अतिक्रमण अभियान की चपेट में आए आधा दर्जन दुकानदारों सहित वार्ड घुसियाना के भाजपा सभासद मनोज कुमार रैकवार के रेस्टोरेंट पर भी नगर पालिका परिषद का बुलडोजर चला गया है। वहीं विस्थापित दुकानदारों को राहत दिलाए जाने का आश्वासन ईओ ने देते हुए कहा कि शीघ्र ही पालिका दुकानों का निर्माण कराकर राहत देगी।
बताते चलें कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी के पास स्थित रियासतकालीन तालाब रतनसागर के बंधान पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अस्थायी दुकानों का निर्माण करा लिया है और अतिक्रमण की लगातार बढ़ती संख्या के बाद नगर पालिका ने कड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को अतिक्रमण अभियान चलाया है जिसमें भाजपा के सभासद मनोज कुमार रैकवार भी चपेट में आ गए हैं। अतिक्रमण को हटाए जाने से पूर्व समय न दिए जाने पर श्री रैकवार ने आपत्ति दर्ज की साथ ही नगर अध्यक्ष भाजपा ने भी बिना समुचित समय दिए अभियान चलाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। मौके पर मौजूद सभासद मुस्तफा खान’ यशवंत राजपूत’ पियूष खरे’ राम महाराज आदि ने भी इसे जल्दबाजी का फैसला बताया तथा कहा कि नगर पालिका की बैठकों में कई अतिक्रमण हटाए जाने के प्रस्ताव पारित हैं लेकिन उनके खिलाफ पालिका नरमी बरती जा रही है। अभियान के दौरान मौजूद ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि नगर पालिका उक्त स्थल पर दुकानों का निर्माण कराते हुए दुकानदारों को राहत पहुंचाएगी। अभियान के दौरान एसआई राधेश्याम सिंह’ लेखाकार अययूब खां’ लिपिक संजीत कुमार’ राजेन्द्र दिहुलिया, सौरभ सक्सेना, नन्दू मिश्रा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।।
What's Your Reaction?