बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे कुर्सी विधानसभा
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे कुर्सी विधानसभा

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे कुर्सी विधानसभा में सेक्टर गठन समीक्षा बैठक का आयोजन
सय्यद खालिद महमूद/ ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसा
फतेहपुर: बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे बहन जी के निर्देशानुसार सेक्टर गठन समीक्षा बैठक का आयोजन कुर्सी विधानसभा के सेकटर अटहरा में किया गया। ग्राम सिगतारा,बसकोलिया,हसुवापारा मे भी बैठक की गयी जिसमें सेक्टर व बूथ गठन की समीक्षा की मा बहन जी के निर्देश दिये गये। पू्र्व प्रमुख मा.राजेन्द्र गौतम ने महापुरुषों व डा. भीमराव अम्बेडकर के मिशन व बहन जी के कार्यकाल की योजनाओं पर बताया। बसपा एक राजनीति पार्टी के साथ मिशन भी है। मुख्य रूप से विजय कुमार गौतम जिला प्रभारी/ पूर्व मंत्री,राजेन्द्र प्रसाद गौतम पूर्व ब्लॉक प्रमुख/जिला प्रभारी, मोहित राजदान जिला कार्यकारिणी सदस्य,विद्या प्रसाद गौतम विधानसभा अध्यक्ष ,विश्राम लाल गौतम,उपाध्यक्ष ,रोहित प्रधान, प्रधान सतीश चन्द्र एडवोकेट सेक्टर अध्यक्ष, दिनेश चौधरी एडवोकेट, अंचल गौतम सेक्टर सचिव,कल्लू गौतम, रमेश सिहं बौद्ध बामसेफ व सेक्टर,बूथ पदाधिकारी व गाँव के लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






